पंजाब में रैफरेंडम 2020 के लग रहे होर्डिंग्स का जिम्मेवार कैप्टन अमरिंदर - ग्रेवाल

मोहाली, 03 फरवरी 2019: पंजाब में झूठ की बैसाखियों पर चल रही कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण पंजाब में एक बार फिर आतंकवाद आ सकता है क्योंकि पंजाब में रैफरेंडम 2020 के लग रहे होर्डिग्स इस बात को साबित कर रहे हैं कि पंजाब का माहौल खराब करने का जिम्मेदार कोई और नहीं सिर्फ कैप्टन है। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक तरफ सजायाफ्ता लोग स्टेजों पर खड़े होकर अपनी तकरीरों से पंजाब सरकार को चैलेंज कर रहे हैं, जवानों और नौजवानों को भयभीत करने लगे हुए हैं I दूसरी तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी जिम्मेवारी निभाने की बजाय एशपरस्ती मे डूबे हुए हैं। कई साल पहले पंजाब में आतंकवाद के दौरान जिन जवानों व नौजवानों की जान गई उसका संताप पंजाब की माताओं ने भोगा है। कांग्रेस सरकार की शुरू से ही हिंदु -सिख भाईचारे को लड़ाने की साजिश पंजाब में शांति भंग करती आई है और आज उसी साजिश के तहत कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब को बर्बाद करने की कगार पर आ पहुंचा है। यह विचार भाजपा किसान मोर्चा के आल इंडिया सचिव व जम्मू कश्मीर के इंचार्ज सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने मोहाली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किए।
ग्रेवाल ने कहा कि कैप्टन गांधी परिवार की तर्ज पर पंजाब में भी अंग्रेजों वाली नीति ‘फूट डालो और राज करो’ अपनाए हुए है। पंजाब के समूह मुलाजिमों को जब सरकार राज्य के खजाने में से समय पर वेतन नहीं दे सकती तो उसके हाथों में कभी भी पंजाब सुरक्षित नहीं रह सकता। 70 सालों से देश कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते हर क्षेत्र में पिछड़ चुका है इसलिए पंजाब तरक्की से वंचित है। सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब की जनता से विश्वासघात करके उन्हें खून के आंसू रूला रही है और हिंदू-सिख भाईचारे को लड़ा रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिंदू और सिख भाइयों की तरह खुशी का जीवन बतीत कर रहे हैं, हम शपथ खाते हैं पंजाब की ख़ुशी बर्बाद नहीं होने देंगे I उन्होंने कहा पंजाब के लोग पूरी तरह से तैयार है वह आतंकवाद जैसा काला दौर पंजाब में फटकनें नहीं देंगेI कैप्टन सरकार नशे पर नकेल डालने में बुरी तरह नाकाम सिद्घ हो रही है। पंजाब में जो रैफरेंडम 2020 के होर्डिंग्स लग रहे हैं उससे साफ हो चुका है कि कैप्टन औच्छी राजनीति करके सत्ता की रोटियां सेक रहा है जबकि दूसरी तरफ पंजाब बेरोजगारी व नशे की दलदल में धंसता जा रहा है I ग्रेवाल ने कहा कि अगर पंजाब के हालात ऐसे ही रहे जिस पंजाब की जनता ने कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है वही जनता उसे कुर्सी से उतारेगी।



Add a comment...
Your name:
Your e-mail:





About 23

About 23
What is 23 and who's behind the service?
Just In
Discover the world from a different angle.
Here's a crop of the latest photos from the around the world.
Search
Search photos from users using 23
Help / Discussion
Get help or share your ideas to make 23 better
23 Blog / 23 on Twitter
Messages and observations from Team 23
Terms of use
What can 23 be used for and what isn't allowed
More services from 23
We also help people use photo sharing in their professional lives
  • Basque (ES)
  • Bulgarian (BG)
  • Chinese (CN)
  • Chinese (TW)
  • Danish (DK)
  • Dutch (NL)
  • English (US)
  • French (FR)
  • Galician (ES)
  • German (DE)
  • Italian (IT)
  • Norwegian (NO)
  • Polish (PL)
  • Portuguese (PT)
  • Russian (RU)
  • Spanish (ES)
  • Swedish (SE)

Popular photos right now