![]() 5 तरीके जिससे डिजिटलाइज़ेशन ने महिलाओं को सशक्त बनाया है
प्रगति सबके लिए अच्छी ही होती है, और इसी का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है डिजिटलाइज़ेशन। जबसे भारत में डिजिटलाइज़ेशन हुई है, कम्पनियाँ हों या छोटे-छोटे कारोबार, बच्चे हों या बुज़ुर्ग, इससे सबकी ही ज़िंदगियों में एक बड़ा बदलाव आया है। पैसे ट्रांसफर करने में आसानी, सामान खरीदने व बेचने की आसानी, और ना जाने कितने ही फायदे हैं इस डिजिटलाइज़ेशन के। |
|